हार्दिक पांड्या के बाद अब इस कप्तान से नाराज हुए इरफान पठान, अहम फैसले पर उठाया सवाल

Irfan Pathan on Sanju Samson : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खलाड़ी इरफान पठान ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। संजू सैमसन ने जिस तरह की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में की, उससे इरफान पठान खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अश्विन के पहले और दूसरे ओवर के बीच काफी गैप था और इससे राजस्थान रॉयल्स को नुकसान उठाना पड़ा।

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के सभी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी लेकिन अश्विन एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जो काफी किफायती साबित हो रहे थे। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इरफान पठान जो अभी तक हार्दिक पांड्या के कप्तानी की काफी आलोचना कर चुके हैं, उन्होंने इस मैच के बाद संजू सैमसन की कप्तानी पर भी सवाल उठाए।

अश्विन से और पहले गेंदबाजी कराई जानी चाहिए थी – इरफान पठान

इरफान पठान के मुताबिक अश्विन के पहले और दूसरे ओवर के बीच काफी गैप रखा गया, जो सही नहीं था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,

अश्विन ने पावरप्ले में अपना पहला ओवर डाला और उसके बाद दूसरा 10वें ओवर में डाला। उन दो ओवरों के बीच दो बाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे थे। संजू सैमसन को चाहिए था कि अश्विन से और पहले गेंदबाजी करवाते।

आईपीएल 2024 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। दिल्ली में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी (25/2) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संजू सैमसन ने 46 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रनों की पारी खेली। हालांकि विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के बाद मैच का पासा पलट गया और आखिर में राजस्थान रॉयल्स को ये मैच गंवाना पड़ा। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट लिए।