भारत ने बांग्लादेश को दूसरे T20I में बारिश की मदद से दी मात, शैफाली वर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Bangladesh Women vs India Women: सिलहट में खेले गए पांच T20I मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को DLS की मदद से 19 रनों से हराकर 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम ने आउट होकर 20 ओवर में 119 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत की टीम ने 5.2 ओवर में 47/1 का स्कोर बना लिया था लेकिन फिर बारिश के कारण खेल संभव नहीं हुआ। भारतीय बल्लेबाज दयालन हेमलता को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उसकी शुरुआत ख़राब रही और ओपनर दिलारा अख्तर 10 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं। मुर्शिदा खातून और सोभना मोस्ट्री ने दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी का अंत 42 के स्कोर पर हो गया और सोभना 19 रन बनाकर श्रेयांका पाटिल का शिकार बनीं। यहाँ से तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरे, जिससे स्कोर 69/5 हो गया। इस दौरान कप्तान निगार सुल्ताना 6 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, फाहिमा खातून अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और बांग्लादेश महिला टीम के लिए T20I में सबसे ज्यादा (9) बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सुल्ताना खातून के बल्ले से 4 रन आये।

मुश्किल में दिख रही बांग्लादेशी पारी को ऋतू मोनी ने मुर्शिदा खातून के साथ संभालने का प्रयास किया और इन दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। मुर्शिदा ने 49 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली, जबकि ऋतू के बल्ले से 20 रनों का योगदान आया। अन्य बल्लेबाजों का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा और टीम मामूली स्कोर ही बना पाई। भारत की तरफ से राधा यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, दीप्ति शर्मा और श्रेयांका पाटिल ने दो-दो विकेट चटकाए।

शैफाली वर्मा ने तोड़ा हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पारी की दूसरी ही गेंद पर शैफाली का विकेट गंवा दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और इस फॉर्मेट में भारत के लिए महिला टीम की तरफ से सबसे ज्यादा (7) बार शून्य पर आउट होने वाली बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा। हालाँकि, शुरूआती झटके के बावजूद दयालन हेमलता ने आक्रामक बल्लेबाजी की और स्मृति मंधाना (5*) के साथ टीम को बारिश की वजह से खेले रोके जाने के समय तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

हेमलता ने 24 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाये। छठे ओवर के दौरान बारिश आ गई और काफी इंतजार के बाद जब खेल संभव नहीं लगा तो DLS की मदद से भारतीय टीम विजेता बन गई। बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र सफलता मरूफा अख्तर को मिली।